***News***
"नर्मदा संरक्षण पहल के सभी माननीय सदस्यों को नमस्कार,
जैसा कि आप सभी को विदित है, इस वर्ष संस्था अपनी स्थापना के पंद्रहवें वर्ष में प्रवेश कर रही है। आप सभी को इसके लिए बधाई। अपने अत्यंत सीमित आर्थिक संसाधनों से संस्था विगत 14 वर्षों में जितना भी काम कर पाई है, और जितने भी प्रकाशन किये हैं , उसने नर्मदाप्रेमी पाठकों के बीच एक विशेष पहचान बनाई है।
इस यात्रा में आप सभी का निरंतर सहयोग मिला जिसके लिए धन्यवाद। विगत कुछ समय से श्री पराग मेंडके भाई साहब के भोपाल स्थानांतरित होने और उनकी व्यस्तता थोड़ी बढ़ जाने से उनके सुझाव से ही श्री संजय परिहार जी को सचिव का कार्य सम्पादित करने का अनुरोश किया गया था, और उन्होंने संस्था के रिकार्ड ठीक'ठाक रखने में बहुत सराहनीय योगदान दिया है। संस्था इन दोनों महानुभावों के लिए कृतज्ञ है।"
"संस्था के पंद्रहवें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर संस्था की एक विशेष बैठक आयोजित कर भविष्य में माँ नर्मदा की सेवा के लिए किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तय करने का विचार है। इस उद्देश्य से दिनांक *7 मार्च दिन रविवार को प्रातः 11 बजे* ज़ूम सॉफ्टवेयर पर एक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसका लिंक और बैठक का एजेंडा अगले दो-एक दिनों में प्रेषित किया जाएगा। सभी सदस्यों से अनुरोध है कि इस बारे में श्री संजय परिहार जी या मेरे स्तर से मिली सूचना के क्रम में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में भाग लेने का काश करें।"
*सुधा श्रीवास्तव*
निदेशक निवास
भारतीय वन प्रबंध संस्थान, भोपाल
Meeting Agenda-->
नर्मदा संरक्षण पहल की विशेष बैठक रविवार, दिनांक 7 मार्च 2021 का एजेंडा-
Get in Touch
An initiative for Ecological, Economic and Social advancement of Narmada basin through grassroots level awareness and action for conservation of natural resources including soil, water, forests and biodiversity.